इटारसी। बुधवार, 15 मई को संपूर्ण इटारसी क्षेत्र की बिजली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। इस दौरान मेंटेनेंस का काम होगा। बिजली कंपनी का कहना है कि कार्य के दौरान समय घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार कल 15 मई 2024, दिन बुधवार को 33 केवी इटारसी 1 एवं इटारसी 2 से निर्गमित पीपल मोहल्ला उपकेंद्र, न्यास उपकेंद्र, बूढ़ी माता उपकेंद्र, ट्रैक्टर स्कीम उपकेंद्र, ग्रैंड एवेन्यू उपकेंद्र से संचालित सभी 11 केवी फीडर एवं आईटीसी फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 9 से 12 बजे तक प्री मानसून मेंटेनेंस के कारण बंद रहेंगे।
इस दौरान संपूर्ण इटारसी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। इटारसी वन एवं टू की लाइनें एक साथ होने से सुरक्षा की दृष्टि से दोनों को बंद करना जरूरी होता है।