रेलवे मजदूर संघ नेताओं ने ईसीसी चुनाव प्रचार के तहत  ट्रैकमैनों को संबोधित किया

रेलवे मजदूर संघ नेताओं ने ईसीसी चुनाव प्रचार के तहत ट्रैकमैनों को संबोधित किया

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने आज शाम पीडब्ल्यूआई आफिस नयायार्ड में परिवर्तन संकल्प मीटिंग में टै्रकमेनों को ईसीसी बैंक चुनाव के संबंध में संबोधित किया। ईसीसी बैंक के लिए संघ के सभी आठ प्रत्याशी आकाश यादव, दीपक वर्मा सौरभ पांडे, अर्जुन ऊटवार, अभय उड़लीकर, अजय डागोरिया, बबलू मीना, वीरेंद्र बड़ोदिया ने ट्रैकमैनों से 26 जून को होने वाले चुनाव में तिरंगा झंडा यूनियन को जिताने की अपील की।

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, भागीरथ मीना, संजय कैचे, कुंदन अगलावे, महाकाल कश्यप, श्याम, राजेश यादव, योगेश चौरे, गुलाब सरोदे, तरुण शुक्ला, संतोष दुबे, सुनील तुकाराम, मुज्जफर खान की अगवाई में आयोजित सभा में मिलन गुप्ता, संजय कैचे एवं प्रीतम तिवारी ने भी संबोधित किया। प्रीतम तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में लाल झंडा यूनियन ट्रैकमैन साथियों के बच्चों को कभी नौकरी नहीं देगी, कर्मचारी को लोन के नाम पर काले शिकंजे में कसने वाली यूनियन अपने बच्चों को ही नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि गवाही की प्रथा समाप्त हो, ऑनलाइन लोन की सुविधा हो, इटारसी में एक शाखा खुले। संजय कैचे ने कहा कि जो ब्याज दर है उसे बिल्कुल न्यूनतम होना चाहिए, जो सस्पेंस अकाउंट में पैसा पड़ा है, वह रेलवे कर्मचारियों में बंटना चाहिए।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!