इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया के संरक्षण, युवा उत्सव प्रभारी डॉ मंजू मालवीय एवं सह प्रभारी श्रीमती संध्या उपाध्याय के निर्देशन में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण एवं पूजन कर किया गया।
प्रथम दिन क्ले मॉडलिंग में प्रथम उदिता उईके, द्वितीय शिवानी धुर्वे तथा तृतीय स्थान आदित्य राज बामने को मिला। कार्टून में अंजलि प्रथम, कृष्णा द्वितीय एवं पूर्वा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाद विवाद के पक्ष में प्रथम शालू परते तथा विपक्ष में शेख साइन प्रथम रही। समाज में सायबर क्राइम के बढ़ते अपराध भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आदित्य राज बामने तथा द्वितीय शेख साइन रहे।
द्वितीय दिन कोलॉज में अंजलि प्रथम शेख साइन द्वितीय, शिखा तृतीय कार्टूनिंग में प्रथम अंजलि, द्वितीय कृष्णा, तृतीय पूर्वा एवं रंगोली में हर्षिता ने प्रथम मेघा ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान पूर्वा ने प्राप्त किया। तृतीय दिन प्रश्न मंच में विजेता शेख साइन, आरती एवं शालू रही। एकल नृत्य में राखी प्रथम,कृष्णा द्वितीय आरती को तृतीय स्थान मिला। एकल गायन में आदित्य प्रथम, विष्णु द्वितीय एवं मृदुल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समूह नृत्य में प्रथम शिया, कृष्णा ने द्वितीय रेशमी, साक्षी एवं तृतीय शिवानी आरती ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि युवा उत्सव आपकी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का मंच है, अत: सभी बधाई के पात्र हैं। महाविद्यालय परिवार से समस्त स्टाफ के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे।