स्कूटी से अवैध शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

One accused arrested for transporting illegal liquor on scooter

इटारसी। स्कूटी से अवैध शराब परिवहन करते हुए आबकारी विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से विदेशी मदिरा बीयर की 24 केन एवं देशी शराब के 50 क्वार्टर एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए एक टू व्हीलर टीवीएस जूपिटर जब्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।

जब्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 75,000 रुपए है। आज वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी टीम द्वारा खेड़ा इटारसी क्षेत्र में संदेह के आधार पर एक दो पहिया वाहन टीवीएस जूपिटर एमपी 05 जेडबी 4281 पर सवार वाहन चालक को रोक कर उक्तदोपहिया वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी में दोपहिया वाहन टीवीएस जूपिटर में रखे हुए विदेशी मदिरा बीयर की 24 केन एवं देशी शराब के 50 क्वार्टर बरामद किए गए।

मौके पर बरामद शराब एवं दो पहिया वाहन को विधिवत जब्त किया एवं आरोपी शुभम बैस के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम कर, विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया शामिल रहे।

error: Content is protected !!