- – सुबह चाणक्य कप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले होंगे
- – दोपहर में रंगारंग संगीत के कार्यक्रम के बाद फाइनल शुरु होगा
इटारसी। आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में आचार्य चाणक्य कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अखंड भारत निर्माता, रॉयल राजपूत, विश्वकर्मा वॉरियर्स और विल्स क्लब ने सेमीफाइनल के लिए टिकट पक्का कर लिया है। रविवार को सुबह फाइनल के दौड़ में पहुंचने के लिए इन चार टीमों के मध्य मुकाबले होंगे। फाइनल मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा।
आज अंतिम लीग मैच सिंध क्लब सिंधी समाज और अखंड भारत निर्माता कुर्मी समाज के मध्य सुबह खेला गया, जिसमें अखंड भारत निर्माता ने 10 विकेट से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल था जिसे महावीर क्लब को हराकर रॉयल राजपूत ने जीतकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की की। तीसरे मैच में किंग्स इलेवन सिख समाज को अखंड भारत निर्माता ने 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह से बिरसा मुंडा क्लब और विल्स क्लब के मध्य खेले मुकाबले में विल्स क्लब ने जीत हासिल की। विश्वकर्मा वॉरियर्स और भारतीय क्लब मुस्लिम समाज के मध्य खेला मैच रोमांचक रहा और जीत आयी विश्वकर्मा वॉरियर्स की झोली में। देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम अंतिम मैच के पूर्व दोपहर में दर्शकों के लिए देशभक्ति गीतों का एक कार्यक्रम आयोजित किया।
संयोजक जितेन्द्र ओझा ने बताया कि सामाजिक सद्भाव के लिए आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावना के लिए यह आयोजन किया। देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का संयोजक मोहम्मद अकरम ने किया। गायिका राधिका राणे, वंदना चौरे, अफसर अली, आस्तिक ओझा और स्वयं जितेन्द्र ओझा ने भी देशभक्ति गीत गाये, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।