इटारसी। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अनेक निर्णय लिये गये हैं। उपसभापति मध्यांचल विजय राठी ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के बैठक में समाज बंधुओं के सर्वांगीण विकास हेतु कई निर्णय सदन में सर्वसम्मति से लिए गए।
महासभा के ट्रस्टों के साथ 19 सहयोगी ट्रस्ट बनाए जो पारिवारिक ट्रस्ट 25 लाख प्रतिवर्ष तीन वर्ष तक महासभा के निर्देश अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा निराश्रित, विधवा बहनों को सहयोग के साथ-साथ एक लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को चिन्हित कर उनके अपलिफ्टमेंट के लिए कार्य किया जाएगा। इन सहयोगी ट्रस्टों के सहयोग से लगभग 20 करोड़ प्रतिवर्ष महासभा द्वारा डिस्वर्समेंट किया जाएगा। अब तक के महासभा के 132 वर्षों के इतिहास में इस तरह का सहयोग पहली बार ही देखने को मिला हैं।
महासभा की फ्लैगशिप योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जीनियस जनरेशन नेक्स्ट रमेश परतानी द्वारा हर अंचल से 2/2 संयोजक मनोनीत किये। अभी तक इस कार्यक्रम में 650 बच्चों पिछले 1.5 वर्ष में जुड़े हैं। मिशन आईएएस 100 में रिटायर्ड आईएस श्रीकांत बाल्दी एवं उनकी टीम द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है, उसे और अधिक गति प्रदान करने की आवश्यकता है। इस हेतु महासभा ने प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की है। वर्ष 2030 तक समाज के 100 बच्चों को आईएएस बनाने हेतु सभी तरीके के साधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
बद्रीलाल सोनी शिक्षा सहयोग केंद्र द्वारा उच्च शिक्षा के सहायता के स्लैब परिवर्तित किए अब और अधिक सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा के लिए भी पहले से अधिक सहयोग राशि देने का प्रावधान किया है। श्री कृषदास जाजू स्मारक ट्रस्ट से भी अब हमारी निराश्रित विधवा महिलाओं को 3500 रुपए प्रतिमाह वितरित की जाएगी। स्वरोजगार निर्माण हेतु आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केंद्र इस वर्ष 10 करोड़ डिस्वर्समेंट का प्रावधान रखा है। साथ ही महासभा की फ्लैगशिप योजना एबीएमएम इनोवेट को 1 वर्ष और सहयोग केंद्र द्वारा दिया जाएगा।
एबीएमएम इनोवेट (स्टार्टअप आइडियाज) कार्यक्रम से अभी तक लगभग 6500 से अधिक युवा रजिस्टर्ड हुए हैं और सबसे खुशी की बात यह हैं कि हमारे श्रृंखलाबद्ध संगठन में 494 जिलासभाएं कार्यरत हैं तो लगभग 400 से भी अधिक जिलासभाएं से इस कार्यक्रम से युवा जुड़े हैं। कैंसर की बीमारी से रोकथाम के लिए 9 से 26 वर्ष तक की बच्चियो, महिलाओं के लिए सर्वाइकल टीकाकरण की योजना प्रारंभ की गई हैं। जिसमें 50 प्रतिशत की राशि बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा व बाकी संबंधित जिलासभा/ प्रदेश सभा द्वारा वहन की जाएगी।