इटारसी। वर्धमान स्कूल में छात्रावास के बच्चों का वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राहुल चौरे ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। हमारी सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन ने पुष्प गुच्छ देकर सांसद का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत देव आराधना के लिए प्रस्तुत कत्थक नृत्य से हुई। यह प्रस्तुति दर्शकों के हृदय को छू गई।
विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग और भावपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम, हनुमान चालीसा की भावपूर्ण प्रस्तुति और ‘उरी अटैक’ जैसे शानदार प्रदर्शन शामिल थे। ‘उरी अटैक’ को इतनी प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया कि दर्शक घटनाक्रम को मानो अपनी आंखों के सामने घटित होते देख रहे थे। बीट बॉक्सिंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने तो मंच में चार चांद ही लगा दिए।
कक्षा 11 वीं के छात्र श्रेयश जैन की बीट बॉक्सिंग जैसी नई और अनूठी प्रस्तुति ने इस समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। बटरफ्लाई डांस ने विशेष प्रभावों के साथ कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। मंच की लाइट बंद कर ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया गया जैसे तारे आसमान से उतरकर मंच पर चमक रहे हों। मुख्य अतिथि दर्शन सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों और मंच संचालन की विशेष सराहना करते हुए इसे इटारसी के लिए गर्व का क्षण बताया। समापन जयप्रकाश सोनी द्वारा आभार प्रकट करने के साथ हुआ।