इटारसी। रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित अंडर 15 फुटबॉल प्रतियोगिता एवं ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का आज रेलवे मैदान नयायार्ड में शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई जितेन्द्र्र श्रीवास्तव, डीईई मुफीद खान, एडीएसटीई अतुल त्रिपाठी, मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, नगर पालिका सभापति राकेश जाधव, युवा नेता कांग्रेस गोल्डी बैस, गोल्डी चौधरी, जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी, पूर्व सरपंच राकेश चंदेले, ग्राम पंचायत मेहरा गांव के सरपंच जीतू पटेल, भारतीय जनता पार्टी नया यार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश सचान, आईटी सेल के नगर अध्यक्ष गौतम के साथ योगेश चौरे, राजेश गौर, रविंद्र चौधरी, संतोष दुबे, सौरभ गुप्ता, अक्षय कुमार धनपाल, रामकृष्ण, अंकुश, अक्षत तिवारी, राकेश यादव, राकेश पांडे, हरिप्रसाद, संतोष कैथवास, संदीप गौर, सत्यम चौहान, सौरभ गुप्ता, महेश लिंगायत उपस्थित थे।
मैदान पर 2 मिनट का मौन रखकर संतोष शुक्ला, दुर्गेश लाल एवं राकेश मसीह को श्रद्धांजलि दी गई। मैच का शुभारंभ मैदान पर नारियल फोड़कर, अगरबत्ती जलाकर एवं रिबन काटकर किया। मैच के रैफरी सुदीप चक्रवर्ती, लाइनमैन अंकुश मसीह एवं अक्षत तिवारी थे। जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी ने कहा कि अंडर 15 फुटबॉल प्रतियोगिता जिले में फुटबॉल के खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कराई जा रही है। जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि हम यह प्रतियोगिता युवाओं में उत्साह एवं भविष्य का निर्माण हो, इसलिए करते हैं। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गौर द्वारा दी गई।