इटारसी। जमानी फीडर से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांवों और शहर से सटे इलाकों के हजारों लोगों को बुधवार-गुरुवार की आधी रात से अंधेरे में गुजारना पड़ा। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों ने आंखों-आंखों में रात काटी। रात में बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते, और इस समस्या का भी कोई समाधान नहीं। परेशानहाल गांव के लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी फोन नहीं उठाकर गुस्सा बढ़ाते हैं।
बताया जाता है कि रात करीब 3 बजे से मेहरगांव पंचायत के तहत आने वाले उप नगर यार्ड का बड़ा हिस्सा, तरोंदा, भट्टी सहित अनेक गांव अंधेरे में है। बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन लगाया लेकिन कोई भी फोन रिसीव करने को तैयार नहीं है। इस दौरान कहीं फेज़ नहीं होने की तो कहीं-कहीं कम वोल्टेज की समस्या भी सामने आयी है। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में फाल्ट के नाम पर 10-12 घंटे की कटौती तो आम बात है।