इटारसी। ट्रेनों में चोरी के लिए कुख्यात हरियाणा के सांसी गिरोह के चार सदस्यों को जीआरपी ने आज पकड़ा है। जीआरपी उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि जीआरपी ने इस संबंध में फिलहाल किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि इनसे इटारसी और भोपाल क्षेत्र में हुई अनेक चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।