5,84,600 रुपए बरामद, तीन लोग को हिरासत में

Post by: Manju Thakur

माखननगर। पुलिस ने तीन युवकों से बुलेरो वाहन में लेकर जा रहे पांच लाख, चौरासी हजार छह सौ रुपए बरामद किए हैं। एफएसटी और बाबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यह रुपए बरामद किए।
पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी अनिल त्रिपाठी के निर्देशन में थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया व उनकी टीम सहित एफएसटी ने तवा पुल के समीप से एक बोलेरो गाड़ी का पीछा कर उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें 5,84,600 रुपए नगद बरामद किए। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें शिवम सिंह भदौरिया भिंड, किशन, मंगेश यादव चालक गूजरवाड़ा को गिरफ्तार कर एफएसटी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!