झूलेलाल चालीहा व्रत का रविवार को समापन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत का कल समापन दिवस है। इस दौरान सुबह 7 बजे जोत प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना होगी। सुबह 9 बजे से 1 बजे तक इक्कीस बहराणा साहेब का निर्माण, भजन कीर्तन, आरती एवं प्रार्थना के बाद दोपहर 2 बजे भंडारा होगा। शाम को 5:30 बजे शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर शेरा वाली दरबार पहुंचेगी। उसके बाद ज्योति विसर्जन के लिए होशंगाबाद सेठानी घाट रवाना होगी।

error: Content is protected !!