5 दिन में हुई अनुकम्पा नियुक्ति

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अधीन अमित नलवंशी की बीमारी के कारण अस्पताल में अचानक मृत्यु हो गयी थी। स्व. अमित नलवंशी अभी सेवाकाल की अवधि में कार्यरत थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को मंडल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरवणकर ने गंभीरता से लिया। इस प्रकरण में विधवा को अनुकम्पा नौकरी पर लेने के लिये त्वरित गति से सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी एचएस मीना को दिये। जिसके परिणामस्वरूप आज 25 अक्टूबर को ही स्व. अमित नलवंशी की पत्नी श्रीमती संतोषी को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान कर मंडल कार्यालय के विद्युत विभाग (सामान्य) में हेल्पर के पद पर पदस्थ किया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक राहत कोष से तीस हजार रुपए एवं कर्मचारी लाभ निधि से दस हजार रुपए का चेक भी प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!