फोरलेन निर्माण के दौरान तोड़ दिए कुलावा, किसान परेशान
इटारसी। औबेदुल्लागंज-बैतूल हाईवे Aubedullaganj-Betul Highway निर्माण के दौरान किसानों Farmar के खेतों Khet में जाने वाली कुलावा Kulawa (नहर) नाली से फोरलेन बायपास Four lane baypass रोड क्रास हो रही है, जो निर्माणाधीन है। निर्माण के दौरान खेतों में जाने वाली कुलावा नाली को पिछले वर्ष तोड़ दिया गया था और खेतों में पानी ले जाने के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में किसान परेशान हैं। इन किसानों ने एसडीओ राजस्व को आवेदन प्रेषित कर क्षतिग्रस्त कुलावा (नहर) नाली निर्माण की मांग की है।
किसानों का कहना है कि खेतों में सिंचाई Irrigation के लिए ये कुलावा ही एकमात्र सिंचाई का साधन है। किसानों ने कलेक्टर Collector, एसडीएम SDM और नहर विभाग के अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है। रोड निर्माण Road Construction के अधिकारियों ने उनको कह दिया है कि हमें नहर विभाग ने जिन स्थानों पर नाली निर्माण के लिए पाइंट दिये थे, वहां हमने नाली का निर्माण कर दिया है, जहां किसान मांग कर रहे हैं, वहां कोई पाइंट नहीं दिया गया है। नहर विभाग के इंजीनियर ने किसानो को कह दिया है कि आपकी नाली नक्शे में ही नहीं है। इस स्थिति में किसानों को पिछले वर्ष गेहूं की फसल में नुकसान उठाना पड़ा है और वे मूंग की फसल से वंचित रह गये हैं। अब पुन: गेहूं की बोवनी का समय आ गया है, किन्तु किसानों की समस्या का निदान नहीं हो रहा है।