इटारसी। गांधी विचार मंच(Gandhi Vichar Manch) के सदस्यों ने गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री(Prime Minister Lal Bahadur Shastri) की 117वीं जयंती का कार्यक्रम भी था।
मंच के राजकुमार दुबे(Rajkumar Dubey) ने बताया कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करन सिंह तोमर(Freedom fighter fighter Karan Singh Tomar), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा(Dr. Sitasaran Sharma, MLA), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी(SDM, Madan singh Raghuwanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले(CMO, Hemeshwari Patle), डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे(Dr. Gyanendra Nath Pandey), डॉ कश्मीर सिंह उप्पल(Dr. Kashmir Singh Uppal), पंकज राठौर(Pankaj Rathor), नीरज जैन, सुरेश मालवीय, अशोक सक्सेना, जयप्रकाश अग्रवाल, मुकेश पाराशर, राजेश गुप्ता, हनी गोठी आदि अनेक उपस्थितों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर गांधी विचार मंच के सदस्यों डॉकेएस उप्पल, राजकुमार दुबे, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मालवीय, राजेश व्यास एवं ब्रजमोहन सिंग सोलंकी ने स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी करन सिह तोमर के जन्म दिन पर उन्हें पुष्पहार पहनाकर, बधाई दी। एसडीएम मदन सिंग रघुवंशी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद के द्वार कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था के लिए गांधी विचार मंच ने एसडीएम रघुवंशी का आभार माना। गांधी विचार गांधी विचार मंच के सदस्यों ने गांधीवादी विचारक समीरमल गोठी के आवास पर पहुंच कर उन्हें सूत की माला पहनाकर गांधी युग की यादें सांझा की।