डोलरिया, इटारसी और बाबई से उपनिरीक्षकों के तबादले

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) ने जिले के कुछ थानों के प्रभारियों के तबादले किये हैं। एसपी संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gaur) ने डोलरिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हेमलता मिश्रा (Sub-Inspector in charge of Police Station Hemlata Mishra) को होशंगाबाद यातायात की प्रभारी बनाया है। इसी तरह से बाबई से उपनिरीक्षक कंचन ठाकुर (Sub Inspector Kanchan Thakur) को डोलरिया थाना प्रभारी बनाया है तथा उपनिरीक्षक सोनाली चौधरी को इटारसी से पिपरिया थाने में पदस्थ करने के आदेश दिये हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!