होशंगाबाद। जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का सिलसिला जारी हैं।
आईडीएसपी नेे आज 19 अप्रैल को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 48 मरीजों की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय होशंगाबाद से 12, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 10, सीसीसी पिपरिया से 08, बनखेड़ी से 12, डोलरिया से 01, सिवनी मालवा से 04 और सोहागपुर से 01 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।