इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों में से आज 8 गंभीर मरीजों को रेमेडिसिविर इंजेक्शन लगे हैं। आज अस्पताल में 45 लोगों में कोविड के लक्षण मिले हैं। सिविल अस्पताल में आज 105 लोगों ने अपना कोविड टेस्ट कराया है। इनमें रैपिड के 15 और आरटी-पीसीआर के 90 टेस्ट हुए हैं। आज अस्पताल में तीन मौत हुई हैं, इनमें एक कोरोना संक्रमित और दो संदिग्ध मरीज थे। आज 45 लोग संक्रमित मिले हैं। आज जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव 171 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 61, सिवनीमालवा में 06, सोहागपुर में 13, पिपरिया में 11, बनखेड़ी में 12, डोलरिया में 11, केसला में 10 और बाबई में 04 है।