मध्यप्रदेश में अगले चौबीस घंटे में फिर सक्रिय होगा एक सिस्टम, कुछ जिलों में तेज बारिश के आसार

Post by: Rohit Nage

Possibility of drizzle and light rain till August 31

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर जारी है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम वर्षा (Drizzle) हो रही है। कहीं-कहीं वर्षा (Rain) की गतिविधियों में आंशिक कमी भी आयी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 12-13 सितंबर को एक और सिस्टम (System) सक्रिय होगा, जिससे कुछ जिलों में बारिश की संभावना बन रही है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) ने अगले चौबीस घंटे के भीतर दतिया, मुरैना, भिंड, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, सतना एवं रीवा जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। चंबल, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल संभागों के जिलों में तथा कटनी और डिंडोरी जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कुछ स्थानों पर तथा उज्जैन, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना जतायी है।

रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा देवास, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक का आरेंज अलर्ट (Orange Alert) है। इस दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!