सनखेड़ा पुलिया के पास खड़ी ट्राली से टकराया युवक

Post by: Aakash Katare

इटारसी। गुरुवार की शाम को ग्राम रामपुर निवासी एक युवक खड़ी ट्राली से टकराकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 ने पहुंचकर घायल को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को एम्बुलेंस 108 को सूचना मिली कि सनखेड़ा पुलिया के पास कोई एक्सीडेंट में घायल हो गया है।

तत्काल एम्बुलेंस के पायलट आकाश चौरे, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन विश्राम अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर रमेश यादव पिता सालकराम निवासी रामपुर को सनखेड़ा रोड से उठाकर प्राथमिक उपचार देकर सरकारी अस्पताल इटारसी में भर्ती कराया। उसके सिर में गंभीर चोट आयी है।

बताया जाता है कि यह शाम को वहां खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर घायल हो गया था। ईएमटी विश्राम अहिरवार ने प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी सरकारी अस्पताल इटारसी में उसको भर्ती करा दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!