होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने सभी जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आधार सीडिंग से शेष बचे हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। इस कार्य में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार, वित्त मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020-21 में वन नेशन, वन राशन कार्ड प्रणाली लागू की जानी है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त कर रहे सभी हितग्राहियों की आधार सीडिंग निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जानी है। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार सीडिंग के कार्य की सतत् मॉनीटरिंग की जाए एवं आधार सीडिंग का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं।