अधिवक्ता छह दिनों तक कोर्ट में नहीं करेंगे कोई कार्य

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अधिवक्ता आगामी छह दिनों तक न्यायालय में कोई कार्य नहीं करेंगे। आज प्रभारी अधिकारी एवं प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्ष भदौरिया को ज्ञापन सौंपकर अभिभाषक संघ ने सूचना दे दी है।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी ने बताया कि 6 मार्च सोमवार से 11 मार्च शनिवार तक अभिभाषक न्यायलीन कार्यों से विरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधिपति मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित रेखांकित 25 प्रकरणों के निराकरण संंबंधी आदेश पर पुनर्विचार न कर महज आश्वासन देकर कोई ठोस व उचित निर्णय नहीं लेने की स्थिति में अधिवक्ता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

इस आदेश के विरोध में सभी अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। पक्षकारों का अहित न हो एवं न्यायालयीन कार्यवाही प्रभावित न हो, इसलिए पूर्व सूचना देकर यह निर्णय लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!