इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई (satpuda tiger reserve madai) में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन(ICICI foundation), सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी के मध्य सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी रहवास हेतु चारागाह विकास, तालाब निर्माण, विस्थापित ग्रामों में जीविकोपार्जन कार्य कौशल विकास तथा कृषि एवं ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु करारनामा किया गया।
इस करारनामा में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के माध्यम से योजनाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। इस अवसर पर जसवीर सिंह चौहान, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी, अविजीत साहा प्रेसीडेंट आईसीआईसीआई फाउण्डेशन मुम्बई, एल कृष्णमूर्ति क्षेत्रसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उपसंचालक संदीप फैलोज उपस्थित रहे। श्री चौहान ने आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के द्वारा लिये गये इस नवाचार के लिये साधुवाद ज्ञापित करते हुये इस करारनामे को वन्यप्राणी संरक्षण तथा पर्यावरण रक्षा की दिशा में मील का पत्थर बताया। श्री साहा ने अपने उद्बोधन में बताया कि वे सतपुड़ा की खूबसूरती से अभिभूत हैं और वन्यप्राणी संरक्षण एवं ग्राम विकास के कार्य हेतु प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं स्टाफ द्वारा कराये गये कार्यों को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम का स्टाफ एवं गाइड उपस्थित रहे।