कोरोना के कारण अ.भा कवि सम्मेलन स्थगित

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। नर्मदा आव्हान सेवा समिति (narmada aavhaan seva samiti) होशंगाबाद के सचिव केप्टिन किशोर करैया ने बताया की नवसंवत्सर के उपलक्ष्य मे 12अप्रैल को होने वाला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन (Akhil bhartiya kavi sammelan) कोरोना के कारण स्थागित करने का निर्णय लिया है।
समिति के हंस राय ने बताया की समिति व्दारा गुडीपाडवा के अवसर पर 16 वर्षो से निरंतर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन करते आ रही है। यह 17 वाँ आयोजन था।उन्होंने बताया की आंमत्रित कवियों को कोविड की स्थिति सामान्य होने पर उचित समय आने पर आंमत्रित कर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन किया जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!