अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन कल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अग्रवाल समाज इटारसी (Agarwal Samaj Itarsi) द्वारा तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के तत्वावधान में निशुल्क अखिल भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन (All India Agarwal Youth and Girls Introduction Conference) कल 17 मार्च 2024, रविवार को साईं कृष्णा रिसोर्ट इटारसी (Sai Krishna Resort Itarsi) में सुबह 9.30 बजे से होगा। मंडल के पदाधिकारियों ने अग्रवाल भवन (Agarwal Bhawan) में एक बैठक कर सभी को कार्यक्रम स्थल की जिम्मेदारियां सौंपी।

भोजन समिति, समन्वय समिति, मंच समिति, आवास समिति रजिस्ट्रेशन समिति, कुंडली मिलान समिति, पुस्तिका वितरण समिति आदि के संयोजकों व सदस्यों को उनके दायित्व सौंपे और सम्मेलन को सफल बनाने सबसे मिलजुलकर कार्य करने की बात कही। सम्मेलन के संयोजक राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बताया कि परिचय सम्मेलन, अग्रवाल महिला मंडल, बहूरानी मंडल, युवक दल, महिला महासभा के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेशों के सामाजिक बंधुओं से अपने परिवार के विवाह योग्य युवक युवतियां के साथ अवश्य ही इटारसी पधारने का निवेदन किया है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौंरा, संयोजक राजेश आरबी अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष सतीश सांवरिया, पत्रिका संयोजक उमेश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रचार समिति संयोजक गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, तीनों सह संयोजक मनीष अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल व प्रशांत अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल लाला, दीपक जीडी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अंजीव अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, प्रियंक गोयल, विवेक रामलाल, राजू रामचंद्र, मनीष ओमप्रकाश, मुकेश जिंदल, मुकेश, प्रदीप अग्रवाल कृष्ण कुमार अग्रवाल, कामेश अग्रवाल बबलू अग्रवाल अनिल मित्तल, हरीश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल,अंशु अग्रवाल, प्रलभ अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रवक्ता संजय शिल्पी, सह प्रवक्ता राहुल बसंत अग्रवाल ने दी।

निशुल्क प्रकाशित हैं सचित्र परिचय

अग्रवाल समाज के करीब 1000 विवाह योग्य युवाओं के सचित्र परिचय, पुस्तिका रूप में निशुल्क प्रकाशित हुए हैं। सम्मेलन में बाहर से आए लोगों के लिए पंजीयन, आवास व्यवस्था,आवागमन व्यवस्था, भी निशुल्क रहेगी। जन्म पत्रिका मिलान भी अपेक्षित होने पर स्थल पर नि:शुल्क ही किया जा सकेगा। तलाकशुदा, विधवा, विधुर, विकलांग प्रत्याशियों का पंजीयन व प्रकाशन भी पृथक से होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!