इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का आज आगाज हो गया है। आज दो मैच में इटारसी ने निमाड़ को और टीकमगढ़ ने जबलपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन शिवपुरी से आये युवा भाजपा नेता मनोज शर्मा, पार्षद कुंदन गौर, शुभम गौर, जिमी कैथवास, अमित विश्वास, संदीप तिवारी ने प्रतियोगिता ध्वज फहराकर किया।
स्वागत उद्बोधन में डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी देकर डीएचए के वरिष्ठ और युवा सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अतिथियों को बताया कि किस तरह से इस प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता की तैयारी एक माह पूर्व से प्रारंभ हो जाती है। उन्होंने हॉकी प्रेमियों का विश्वास दिलाया कि उनको देश की अच्छी टीमों की हॉकी देखने को मिलेगी। अतिथियों का स्वागत डीएचए सचिव कन्हैया गुरयानी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौरे, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, उपाध्यक्ष डॉ. ताविश अरोरा, हिमांशु बाबू अग्रवाल, अजय अल्बर्ट, साजिद अली ने किया। इस अवसर पर प्रसारण समिति के अरुण राबर्ट, रोहित नागे सहित डीएचए के सदस्य आरिफ खान, शफीक, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, दीप सिंह ठाकुर सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
इस तरह चले मैच
प्रथम मैच डीएचए इटारसी और निमाड़ की टीम के मध्य खेला गया। इटारसी की टीम ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और दूसरे मिनट में ही मयंक जेम्स ने 1 गोल करके बढ़त हासिल कर ली। दूसरा गोल 10 वे मिनट में शॉन गिडियन ने किया। तीसरा गोल संजू राजपूत ने किया। चौथा और पांचवा गोल लगातार मोहम्मद गाजी ने किया। शॉन गिडियन ने मध्यांतर के पूर्व एक गोल और करके बढ़त 6-0 कर दी। तीसरे क्वार्टर में श्वेतांक जेम्स, चौथे क्वार्टर में अमनकीम सिंघ और संजू राजपूत ने गोल किया। यह मैच इटारसी ने 9-0 से जीता। दूसरा मैच टीकमगढ़ और जबलपुर के मध्य खेला गया। टीकमगढ़ के सुनील ने पहले क्वार्टर में पहला गोल, दूसरा गोल प्रिंस सिंह, तीसरा अजय कुमार ने किया। दूसरे क्वार्टर में अमित ने शॉट कॉर्नर को गोल में बदकर बढ़त 4-0 की। मध्यांतर के बाद टीकमगढ़ ने दो गोल और करके मैच 6-0 से जीत लिया। दूसरे मैच में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जैसवाल, शशांक गोल्डी बैस, गोल्डी चौधरी, सौम्य दुबे, प्रवण मिश्रा, विशाल बड़कुर, पिंटू अग्रवाल, विवेक जैन, गौरव बड़कुर, जगदीश मालवीय, जयकिशोर चौधरी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
तकनीकि समिति
टूर्नामेंट की तकनीकि समिति में विशाल तोमर, रवि हरदुआ, विकास कोरी, साहिल चौरे इटारसी, रुपिंदर सिंह, अमित गुप्ता और सैयद अली झांसी शामिल हैं।
कल के मैच
- इटारसी-बी विरुद्ध डीएचए बैतूल दोपहर 12:30 बजे
- गाजीपुर उप्र विरुद्ध अमरावती महाराष्ट्र दोपहर 2 बजे
- इटारसी-ए विरुद्ध टीकमगढ़ दोपहर 3:30 बजे
दिवंगत खिलाडिय़ों को श्रद्धांजलि
- मैच खत्म होने के बाद गांधी मैदान में ही जिला हॉकी संघ के सदस्यों, खिलाडिय़ों और गणमान्य नागरिकों ने हॉकी के दो दिवंगत खिलाडिय़ों ग्लेडविन अल्फ्रेड और इकबाल कुरैशी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्लेडविन अल्फे्रड जो कुछ वर्षों पूर्व तक मंच संचालन और मैच की जानकारी देते थे, उनके प्रति डीएचए ने अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की है। ग्लेडविन अल्फ्रेड की फोटो मंच पर रखकर उनके पास एक माइक रखा है, जो टूर्नामेंट में उनके पास होता था। यह पूरी प्रतियोगिता के दौरान ऐसा ही रहेगा।