मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, 9 लाख 40 हजार 69 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Post by: Rohit Nage

  • – जिले की चारों विधानसभा में 5224 कर्मचारी सम्पन्न कराएंगे मतदान
  • – 208 पोलिंग बूथों की कमान होगी 832 महिला कर्मी के हाथों में
  • – चारों विधानसभा के लिए 120 सेक्टर अधिकारियों और 3407 सुरक्षा जवानों की ड्यूटी

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत प्रदेश के साथ ही जिले में भी 17 नवंबर को मतदान होगा। जिले में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिले की चारों विधानसभा में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1187 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

सिवनीमालवा विधानसभा अंतर्गत 318 , होशंगाबाद विधानसभा में 238, सोहागपुर विधानसभा में 314 एवं पिपरिया विधानसभा में 317 मतदान केंद्र शामिल हैं।जिले में 100 आदर्श केंद्र बनाएं गए हैं। मतदान कराने वाले कर्मचारी 5224 हैं। चारो विधानसभा में मतदान दलो को लाने एवं ले-जाने के लिए 547 वाहनों की व्यवस्था की गई है।

335 माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे मतदान पर नजर

विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 335 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे, इन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। कुल 120 सेक्टर अधिकारी बनाए हैं, पिपरिया विधानसभा में 34, सिवनीमालवा में 31, होशंगाबाद में 22 एवं सोहागपुर विधानसभा में 33 सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किए हैं जो मतदान दलों से सतत समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भी दी जाएगी। जो एवं संबंधी खराबी की सूचना होने पर सुधार एवं रिप्लेसमेंट की कार्यवाही करेगें। ईवीएम संबंधी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए चारों विधानसभा में दो-दो बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे जो सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केंद्रों पर पहुंचेंगे। बेल इंजीनियर के पास भी एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी।

क्रिटिकल मतदान केन्द्र

जिले की चारों विधानसभा के 1187 मतदान केन्द्रों में 335 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। सिवनीमालवा में 96, होशंगाबाद में 69, सोहागपुर में 81 तथा पिपरिया 89 क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों के साथ ही 750 केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

सघन जांच एवं निगरानी

पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि जिले में जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने सघन जांच एवं निगरानी के लिए जिले की सीमाओं जांच नाके बनाए गए हैं, 15 एफएसटी, 16 एसएसटी तथा वीएसटी दल सक्रिय हैं। जिनके द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ जिला बदर सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैं।

3407 सुरक्षा जवानों की लगाई गई ड्यूटी

जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 3407 सुरक्षा कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई है। 504 प्रधान आरक्षक/ आरक्षक, 79 महिला आरक्षक , 186 जिला होमगार्ड, 342 कर्नाटक होमगार्ड, 780 सीएपीएफ सेक्शन एवं 1187 विशेष पुलिस अधिकारी का बल तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिले से बाहर प्राप्त केंद्रीय एवं अन्य बलों के जवानों को भी तैनात किया गया हैं, जिनमें पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 115, आरएपीटीसी के 70, 17वीं वाहिनी सी कंपनी भिंड के 80, केंद्रीय पुलिस बल जिनमें आरपीएसएफ 1/2, आईटीबीपी 1/2, बीएसएफ 5 एवं तमिलनाडु एएसपी 05 , जिला होमगार्ड 186 एवं कर्नाटक होमगार्ड 740 शामिल हैं।

मतदान के लिए 547 वाहन अधिग्रहित

आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान के लिए बड़े तथा छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिससे मतदान दल, सुरक्षा कर्मी, ईवीएम मशीन तथा सेक्टर ऑफिसर के आने जाने में सुगमता रहे। इसी तरह मतदान ले लिए कुल 547 वाहनों को अधिग्रहित किया गया है, जिसमे पुलिस बल तथा मतदान दल के लिए 373 यात्री बसे, सेक्टर ऑफिसर के लिए 164 छोटे यात्री वाहन, एवं ईवीएम मशीन के लाने ले जाने के लिए 10 कंटेनर अधिग्रहित किए गए है।

750 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

जिले में कुल 1187 मतदान केंद्रों में से लगभग 750 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग (लाइव स्ट्रीमिंग)की जाएगी। जिसकी कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी। मतदान के दिन सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिये जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर कम्यूनिकेशन टीम बनाई गई है। इस टीम में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों के पहुँचने की जानकारी, मॉकपोल होने की जानकारी, उसके बाद मतदान शुरू होने, मतदान का प्रतिशत जैसी जानकारियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा कर संकलित करेंगे।

जिले में कुल 940069 मतदाता

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात् जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 940069 हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 486657 , महिला मतदाताओं की संख्या 453377 एवं 35 अन्य मतदाता है। 18 से 19 वर्ष आयु के नवीन मतदाताओं की संख्या 43603 हैं,जिनमें 23797 पुरुष एवं 19806 महिला शामिल हैं। जिले में 80 प्लस आयु के मतदाताओं की संख्या 10905 है जिनमें 4440 पुरुष एवं 6465 महिलाएं शामिल है। मतदाता सूची का लिंगानुपात 931.62 है एवं ईपी रेशों 66.72 हैं। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8988 है जिनमें 5733 पुरुष एवं 3255 महिला शामिल हैं। वहीं सर्विस वोटर की संख्या 1894 हैं।

विधानसभावार मतदाताओं की स्थिति

सिवनीमालवा विधानसभा अंतर्गत जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 245148 है जिनमें 127304 पुरुष एवं 117835 महिला एवं 9 अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार होशंगाबाद विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाता 221141, जिनमें 112322 पुरुष, 108803 महिला एवं 16 अन्य, सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाता 242873, जिनमें 127521 पुरुष, 115346 महिला एवं 6 अन्य तथा पिपरिया विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाता 230907, जिनमें 119510 पुरुष, 11393 महिला एवं 16 अन्य मतदाता शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!