इटारसी। रेलवे आवासों (Railway Accommodation) में रह रहे अनाधिकृतों के हौंसले अब और बुलंद होते जा रहे है। रेलवे के तमाम प्रयासों के बाद भी कई लोग अवैध रूप से आवासों में रह रहे है। बिजली और पानी का भी नि:शुल्क उपयोग कर रहे है। जिसे देखते हुए रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department) खाली पड़े आवासों से पानी की टंकी निकालने का काम कर रही है।
दो दिन पूर्व जब आईओडब्ल्यू (IOW) के कर्मचारी आजाद नगर (Azad Nagar) स्थित खाली आवासों की टंकी निकालने गए तो उक्त आवासों में रह रहे अवैध लोगों कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। यह मामला भोपाल मंडल (Bhopal Division) तक पहुंचा तो दूसरे दिन आईओडब्ल्यू के अधिकारी आरपीएफ (RPF) की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही अवैध रहवासी आवासों के ताला बंद करके चले गए। बताया जा रहा है कि अब ताला खुलने पर अवैध लोगों को रेलवे आवास से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।