अनुशासनहीनता के कारण एएनएम अनामिका वर्मा निलंबित

Post by: Poonam Soni

Pradhan Pathak, in-charge of Kukri, suspended for being extremely negligent towards work
Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एएनएम अनामिका वर्मा एवं सहायक ग्रेड-3 मदन वर्मा द्वारा आये दिन कार्यालय में गाली गलौच, मारपीट एवं अभद्रता करने पर अनुशासन हीनता के कारण निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा और इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!