इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) की कार्यकारिणी की घोषणा निर्वाचन अधिकारी (Election Officer) एवं जिला संयोजक (District Convenor) रूपेन्द्र साहू ने की। इस अवसर पर विभाग संयोजक (Department Convenor) विनायक दुबे, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आरती बस्तवार, जिला संगठन मंत्री केतन चतुर्वेदी एवं नगर विस्तारक जनप्रिय तोमर उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी ने नगर मंत्री विवेक सनातनी एवं नगर अध्यक्ष दीपक आर्य की नियुक्ति की। नगर अध्यक्ष दीपक आर्य ने 2021-22 की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। नयी कार्यकारिणी में मीरा सिंह, मानसी पटेल, निखिल प्रजापति, काजल बस्तवार को उपाध्यक्ष, आयुषी अग्रवाल, सविता केवट, विभोर प्रजापति, कुणाल सराठे सहमंत्री, कनिष्क शर्मा महाविद्यालय प्रमुख, राहुल मालवीय महाविद्यालय सहप्रमुख, ओमी यादव को विद्यालय प्रमुख, आदित्य सराठे विद्यालय सहप्रमुख, अनुग्रह लुकस एसएफएस प्रमुख, नमन यादव एसएफएस सहप्रमुख, नीरज प्रजापति एसएफडी प्रमुख, निशांत मेहरा सहप्रमुख, राजेश्वरी भाटी कलामंच प्रमुख, वल्लवी सोनी सहप्रमुख, साहिल पटेल खेल एवं क्रीड़ा प्रमुख, आयुष मेसकर सहप्रमुख, रोहित मेहरा सोशल मीडिया प्रमुख नियुक्त किया।