अनुभा शुक्ला ने क्लेट की परीक्षा में टॉप किया

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर। नगर की सेंट पैट्रिक स्कूल (St. Patrick’s School) की छात्रा अनुभा शुक्ला (Anubha Shukla) ने सन् 2023 की क्लेट की परीक्षा में 120 अंक में से 92.50 अंक हासिल करते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की ईडब्लयूएस कैटेगरी (EWS Category) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

जनरल कैटेगरी (General Category) में अनुभा को 652 वॉ स्थान एआईआर की सूची में प्राप्त हुआ है। ज्ञात रहे कि अनुभा शुक्ला नगर के सीनियर एजीपी राजीव शुक्ला (Senior AGP Rajeev Shukla) एवं टीचर अंजना शुक्ला (Anjana Shukla) की छोटी पुत्री है। अनुभा ने सीबीएससी की परीक्षा में भी टॉप किया था। बालिका की इस सफ़लता पर सभी ने हर्ष जताया एवं हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!