रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मेहरागांव और वार्ड 22 में भरे नारी सम्मान योजना के आवेदन

इटारसी। होशंगाबाद (नर्मदापुरम) विधानसभा 137 के ग्रामीण मेहरागांव (Mehrgaon) सी केबिन एरिया में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के वचनानुसार नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) के वचन पत्र के फार्म महिलाओं से भरवाये गये।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच राकेश चंदेले, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत बहारे, जनपद सदस्य शिरीन प्रह्लाद आठनेरे, अशोक चौरे, अखिलेश पटेल चुन्ना ने कहा कि वचनों के अनुसार महिलाओं (नारी) को सम्मान स्वरूप 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जायंगे। गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में दिया जाएगा, साथ ही बिजली बिल पर 100 यूनिट के बिल माफ एवं 200 यूनिट बिल हाफ किये जायेंगे।

वार्ड 22 ग्वाल बाबा इटारसी में भी नारी सम्मान योजना के वचन पत्र फॉर्म भरे गए जिसमें क्षेत्र की रहवासी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक हिस्सा लिया और अपना फॉर्म भरा ग्राम में कई वचन पत्र फार्म भरे गए इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रगोपाल मलैया, विजय बाबू चौधरी, अभिषेक पटेल, शिवजी पटेल, राजू चौरे, अशोक चौरे, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौम्य दुबे, आईटीसेल प्रदेश सचिव राहुल दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक दुबे, शंकर तिवारी, प्रीति यादव, चंद्रप्रताप सिंह राजपूत, शुभम राजपूत, सोमेश दुबे, तक्ष दुबे आदि वार्डवासी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News