राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। खेल और युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय खेलवृत्ति (State level sports) के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। खेलवृत्ति के लिये अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता प्रतिभावान खिलाडिय़ों को 31 मई तक अपने आवेदन जमा करना होंगे।

अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार, रजत पदक विजेता को 8 हजार तथा कांस्य पदक विजेता को 6 हजार रुपए की खेलवृत्ति का प्रावधान है। खेलवृत्ति के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त किये जा सकते हैं। खेलवृत्ति के लिये निर्धारित दिशा-निर्देश एवं नियमावली विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध हैं।

मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, फीडर सेंटर, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन नियम-2019 में मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति प्रदान किये जाने का प्रावधान है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!