जब तक भाजपा सरकार है, लाडली बहना के खाते में पैसा आता रहेगा

Post by: Rohit Nage

  • नपाध्यक्ष ने कहा, अपने-अपने खाते बैंक से चेक करवा लें
  • खाता बंद रहा तो लाडली बहना का पैसा नहीं डल पाएगा
  • नपाध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस ने डेढ़ साल में एक पत्थर नहीं लगाया

इटारसी। विकास यात्रा आज वार्ड 08, 09, 10, 12, 11, 13, 14, 15, 16 में पहुंची। विकास यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया। कहीं पुष्प वर्षा हुई तो कहीं ढोल नगाड़ों की थाप पर नागरिकों ने स्वागत किया। वार्ड 13 न्यास कॉलोनी में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम हुआ। वार्ड 08 में पौधरोपण किया। जनसभा में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा, हम जनहितैषी योजनाएं लाते हैं, कांग्रेस बंद कराती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आपके लिए लाडली बहना योजना लेकर आए हैं, एक हजार रुपये प्रति माह आपके खाते में आएगा। जब तक भाजपा की सरकार प्रदेश में है, तब तक तो लाडली बहना के खाते में पैसा आता रहेगा, यदि कांग्रेस की सरकार आप लोग ले आए तो गारंटी नहीं। 2019 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई थीं। संबल, लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान, तीर्थदर्शन योजना बंद कर दी थी। आज एक महिला मिली थीं, उनके पास संबल कार्ड हमने बनाया था लेकिन उनका दुर्भाग्य ऐसा रहा कि कमलनाथ सरकार के समय उनके पति की मौत हो गई। कमलनाथ सरकार ने संबल कार्ड बंद कर दिए थे तो महिला को सहायता राशि 2 लाख रुपये नहीं मिल पाई। आज परिवार दिक्कत में है।

वार्ड 08 उत्तर बंगलिया में विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि 2014 में यहां पूर्व पार्षद प्रियंका बसंत चौहान ने कमल खिलाया और विकास के ऐसे कीर्तिमान रचे, जो किसी पार्षद ने नहीं रचे। अभी यहां ज्योति राजकुमार बाबरिया ने विकास को आगे बढ़ाया है, अभी 25 लाख रुपये के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन हुए हैं। वार्ड 13 वृंदावन गार्डन में कहा कि सभापति अमृता ठाकुर व उनके पति हमारे मित्र मनीष ठाकुर ई-लायब्रेरी बना रहे हैं। सीएमओ हेमेश्वरी पटले से कहा कि इसका क्रियान्यन जल्दी हो जाए। वार्ड 11 में कहा कि पिंक जोन ओपन जिम नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे लेकर आए हैं, आज इसका लोकार्पण भी हो गया। आपने अमित विश्वास के रूप में अच्छा पार्षद चुना है। वार्ड 09 में संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन विधायक डॉ शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति मीरा राजकुमार यादव ने किया। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि हमने पूरे प्रदेश में शराब के आहते बंद कर दिए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि आज विकास यात्रा के दौरान 171 लाख रुपये के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम हुए हैं। कमलनाथ सरकार डेढ साल सत्ता में रही। लेकिन एक पत्थर तक कहीं नहीं लगवाया। सिर्फ तोडऩे का काम किया।

वार्ड 13 में 21 महिलाओं की गोदभराई

वार्ड 13 में सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति अमृता ठाकुर ने 21 महिलाओं की परंपरानुसार गोद भराई की। विकास यात्रा में आज मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, संदेश पुरोहित, महामंत्री राहुल चौरे, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद जिमी कैथवास, कुंदन गौर, ज्योति राजकुमार बाबरिया, अमित विश्वास, महिला मंडल इटारसी अध्यक्ष भाजपा जागृति भदौरिया, पुरानी इटारसी महिला मोर्च अध्यक्ष बबीता चौहान, उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!