अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन दोबारा आएगा सड़क पर 

Post by: Manju Thakur

 इटारसी  । दीपावली पर्व समापन के साथ ही दोबारा प्रशासन अपना अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करने जा रहा है। इस दौरान प्रशासन की नजर गली मोहल्लों पर होगी, जहां स्थानीय निवासियों ने शासकीय भूमि को अपने कब्जे में कर रखा है।
नगर प्रशासक एमएस रघुवंशी के नेतृत्व में पिछले दो माह से शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रखा था, जिसका असर दीपावली के दिन भी देखने को मिला की बाजार में किसी भी तरह से सड़क पर दुकानें न लग पाई। दीपावली का बाजार पूरी तरह से व्यवस्थित रहा। आम लोगों ने कोरोना से सुरक्षा के साथ खरीदी की। दीपावली पर्व के साथ व्यापारियों का दूज मुहूर्त संपन्न हो गया। इसके साथ ही प्रशासन ने मंगलवार से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू करने का मन बना लिया। इस दौरान प्रशासन ने एफसीआई के सामने बिजली के पोल को अपने मकान सीमा में समेट लिया है उसे भी मुक्त कराने का मन बना लिया। प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि को मुक्त कराने एवं शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त के साथ ही सुंदर एवं सुरक्षित रखें इसके लिए पूरे इच्छा शक्ति से अपनी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!