सावधान! चोर फिर सक्रिय, यहां घर के सामने खड़ी कार चोरी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सोमवार की रात 8 बजे बंगाली कालोनी, वात्सल्य हास्पिटल के पास एक घर के सामने खड़ी कार चोरी हो गयी है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

37e5f30e img 20230221 163535

मिली जानकारी के अनुसार वात्सल्य अस्पताल के पास रहने वाले किशन पिता भीमराव वानखेड़े, 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि शिवम इंगोले के घर के सामने खड़ी उनकी कार क्रमांक एमपी 05, सीए 7408 को कोई चुरा ले गया है। कार की कीमत 3 लाख रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!