इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई द्वारा तवानगर में सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए बी सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित की गई।
यह शिविर 01 मार्च 2023 से 07 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था। बी. सर्टिफिकेट की परीक्षा मंजरी अवस्थी, शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी ने संपन्न कराई जिसमें लगभग 15 छात्राएं उपस्थित रहीं। श्रीमती मंजरी अवस्था द्वारा मौखिक परीक्षा में केम्प में सम्पन्न कराई गई गतिविधियों एवं तवानगर से संबंधित प्रश्न पूछे गये, जिनका उत्तर सभी छात्राओं ने बहुत अच्छे से दिया।
श्रीमती मंजरी अवस्था ने कहा कि छात्राएं कैम्प से उत्साह, समय प्रबंधन, कार्य के प्रति उत्सुकता एवं अनुशासन सीखती हैं।