होशंगाबाद। किसानों को सिंचाई हेतु निर्धारित समय पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने व बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में किसानों को परेशानी ना हो इसके देखते हुए कलेक्टर धनजंय सिहं ने सुधार के आदेश अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को दिए। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों के संबंध में किसानों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पूरे जिले में ऐसे वितरण ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर उन्हें त्वरित रूप से बदलने की कार्यवाही की जाए।