इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बाबई खुर्द में बजरंग क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर की 48 टीमों ने भाग लिया। बजरंग क्लब सेमरी ने कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में आरजेएस जुझारपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आरजेएस जुझारपुर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम बजरंग क्लब सेमरी को 11001 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता आरजेएस जुझारपुर टीम को 7000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 6 टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। जिसमें जय महाकाली क्लब ढाबा कला को तृतीय स्थान पर 5001 रुपए, जय महाकाली क्लब ढाबा कला टीम बी को चतुर्थ स्थान के लिए 3001, नेहरू क्लब भट्टी को पंचम स्थान पर 2501, स्वास्तिक व्यायाम शाला रोहना को छठा स्थानपर 2001, नर्मदापुरम की टीम को सातवे स्थान पर 1501, श्री कृष्णा क्लब पीपलढाना को आठवे स्थान प्राप्त पर 1001 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
15 फरवरी से प्रारंभ हुआ आयोजन 17 फरवरी रात 10 बजे तक चला। प्रतियोगिता में संतोष सिंह राजपूत सेमरी, अजय राजपूत नर्मदापुरम, धनराज विश्वकर्मा रोहना, भवानी यादव ढाबा, सर्वेंद्र चौधरी, नवीन महतो, रामू चौधरी भट्टी,सरदार राजपूत ढाबा निर्णायक मंडल के रूप में कबड्डी प्रतियोगिता में विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन संदीप चिमनिया सचिन ने किया। कार्यक्रम के संचालन में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष केसला सुनील चौधरी, जोहरी उईके, कोदू लाल वर्मा, रामू चौधरी, शिवकुमार वर्मा, दिनेश वर्मा, भवानी यादव का विशेष सहयोग रहा है।