बसंत पंचमी मेला महोत्सव प्रारंभ

बसंत पंचमी मेला महोत्सव प्रारंभ

श्री 1008 महंत कढोरीदास साहेब की स्मृति में आयोजित होता है मेला महोत्सव

बनखेड़ी। प्रतिवर्ष 1008 महंत श्री कढोरीदास साहेब की स्मृति में नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा विशाल बसंत पंचमी मेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है, बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत पंचमी मेला महोत्सव का प्रारंभ हो चुका है सात दिवसीय मेले में अनेक प्रतियोगिताएं एवं अनेक प्रोग्राम का आयोजन होना है, बसंत पंचमी मंगलवार से मेला का शुभारंभ हो चुका है जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, सूफी गायन, कवि सम्मेलन, स्लो साइकल, बुंदेलखंडी लोकगीत, संगीतमय सुंदरकांड भजन, विशाल देवी जागरण, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है जिसमें विशेष कार्यक्रम बुंदेलखंडी लोकगीत 18 तारीख गुरुवार को जित्तू खरे ग्रुप के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी, एवं 21 फरवरी हो मां शारदे दरबार जागरण ग्रुप रिजा खान एवं बाली ठाकरे के द्वारा देवी जागरण की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी एवं हास्य कवि सम्मेलन शनिवार 20 फरवरी को आयोजित होगा। सात दिवसीय चलने वाले मेले में बनखेड़ी के साथ-साथ क्षेत्र एवं दूर-दूर से लोग मेले का लुफ्त उठाने एवं विशेष कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!