बनखेड़ी। पुरैना रंधीर के वरिष्ठ समाजसेवी पं. मुकेश बसेड़िया ने श्रीराम विवाह पंचमी (Shri Ram Vivah Panchami) के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार जन्मोत्सव के सतत पन्द्रह दिवस सेवा संकल्प के साथ प्रथम दिवस कन्या पूजन कर विभिन्न मंदिरों के परम सम्मानीय शास्त्रीजनों, विप्र देवो के चरण पखार कर पुष्प वर्षा कर पूजन किया तथा भेंट स्वरूप श्रीफल, दिव्य वस्त्र, पंचाग, कैलेंडर, धार्मिक पुस्तक,डायरी कलम के साथ अन्य उपहार प्रदान कर आशीर्वाद लिया सभी विप्र देवो ने समवेत स्वर में स्वस्ति वाचन व पुरुष सूक्त से समाजसेवी पं मुकेश बसेड़िया को आशीर्वाद प्रदान किया। बसेड़िया ने बताया कि विगत अनेक वर्षों से जन्मदिवस के अवसर पर उपरोक्त सेवा पखवाड़े में स्वाथ्य शिविरों के साथ बनांचल ग्रामो में सेवा व कामाख्या धाम असम से लेकर दिव्य सलकनपुर विजयासन धाम पर सतत सेवा कार्य के साथ, पौधारोपण, वृद्ध आश्रम में ,अस्पतालों में, नर्मदा तटो पर कंबल, वस्त्र मच्छरदानी, खिचड़ी, राशन, गर्म कपड़े, लेखन सामग्री आदि प्रदान कर सतत मानव सेवा की जाती है
आज पंचमी तिथि पर पखवाड़े के प्रथम दिवस में विप्र सम्मान में मंदिरों के वरिष्ठ शास्त्री गण पं नारायण प्रसाद दुबे, पं राम विलास दुबे , पं बालाराम शास्त्री, भवानी शास्त्री, पं भगवत प्रसाद दूरबार, पं ओमप्रकाश दुबे, पं कमलेश शास्त्री, पं प्रदीप शास्त्री, पं कृष्ण भूषण भटेले ,पं अरुण तिवारी, पं राघवेंद्र शास्त्री, पं विश्वनाथ शास्त्री, पं मनोज द्विवेदी, पं नितिन स्थापक, पं रामकुमार शास्त्री, पं रामकुमार दीक्षित, पं भगवान दास चौबे, पं. यज्ञदत्त पचौरी, पं. सत्य वैष्णव , पं कल्लूदास वैरागी, की गरिमामयी उपस्तिथी रही। इसी क्रम में 19 दिसम्बर में पुरैना रंधीर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित है जिसमे सभी प्रकार की जांच, रक्त परीक्षण , वैक्सिनेशन के साथ साथ जरूरतमंदों को दवाइयां भी प्रदान की जाएगी।