अड़ीबाजी कर 5 हजार मांगे, न देने पर मारपीट, जान से मारने की धमकी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पथरोटा (Patrota) में एक निगरानीशुदा बदमाश ने महिला से अड़ीबाजी करके पांच हजार रुपए की मांग की। महिला के मना करने पर बदमाश ने उसे गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पथरोटा थाना (Pathrota Police Station) में महिला ने तवानगर (Tawanagar) थाने के निगरानीशुदा बदमाश चिल्लई निवासी राजेन्द्र पिता बाबूलाल मिर्जा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है। महिला गीताबाई ठाकुर, निवासी राधिका गार्डन (Radhika Garden) के पास पथरोटा ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उससे पांच हजार रुपए की अड़ीबाजी की और मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!