इटारसी। भोपाल रेलवे ग्राउंड पर आयोजित रेलवे स्टेशन फुटबॉल ट्रॉफी के आज हुए फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने भोपाल बीएचईएल एवं स्टेशन क्षेत्र की टीम से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा के आह्वान पर भोपाल रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड पर 8-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला भेल भोपाल एवं स्टेशन क्षेत्र के मध्य हुआ। स्टेशन क्षेत्र ने भेल भोपाल पर मैदानी गोल करते हुए फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा किया एवं खिताब जीता। मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे एवं मुख्य शाखा इटारसी के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने विजेता ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। इटारसी से रविंद्र चौधरी, मोहित मुंडे, गौरव, विष्णु ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर फुटबॉल खेल को और आगे बढ़ाया जाए ऐसी कामना की। रेलवे इंस्टीट्यूट भोपाल में कराटे सीख रहे लगभग 40 बच्चों ने नेपाल में ट्रॉफी जीतकर आए, उनका भी सम्मान किया।