भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मना

भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मना

इटारसी। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 (Kendriya Vidyalaya Number-2) सीपीई में भारत स्काउट एवं गाइड (Bharat Scout & Guide) का स्थापना दिवस प्राचार्य आरके रूद्र (Principal RK Rudra) के मार्गदर्शन में मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड विभाग के प्रभारी केके साहू (KK Sahu in charge), गाइड प्रभारी श्वेता सिंह (Guide in-charge shweta singh) एवं सभी सदस्य एके उपाध्याय (Member AK Upadhyay), दीपक कुमार यादव, आयुष दुबे, संजीव कुमार कोरी ने सहभागिता प्रदान की।
सर्वप्रथम स्काउट-गाइड ध्वजारोहण, प्रार्थना एवं झंडागीत कार्यक्रम संपन्न किया गया। प्राचार्य आरके रूद्र ने समस्त स्काउट गाइड टीम से कार्य को इस कोविड-19 के दौर में भी निष्ठा से करने एवं उत्साह बनाए रखने की अपील की गई। स्काउट प्रभारी केके साहू ने टीम को आगामी गतिविधियों से अवगत कराया एवं उन कार्यों को पूरा करने की अपेक्षा की। सभी स्काउट एवं गाइड्स के लिए वर्चुअल तरीके से कई गतिविधियां करार्ई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!