अनुपमा की पाखी मुस्कान बामने ने किया है अभिनय
इटारसी। राजधानी भोपाल की आकृति मेहरा का नया गीत आज ही जी-म्युजिक से रिलीज हुआ है। ‘ओ सांवरे’ एलबम में इटारसी की कलाकारा मुस्कान बामने और सक्षम सुंदरानी ने अभिनय किया है।
गीतकार और संगीतकार आनंद राज आनंद के बेहतरीन म्युजिक से सजे इस गीत की शूटिंग मांडू में हुई है। आज ही जी-म्युजिक कंपनी ने इसे रिलीज किया है। ‘ओ सांवरे’ को सूर्यांश रघुवंशी ने डायरेक्ट किया है। गायिका आकृति मेहरा के कई गीत रिलीज हो चुके हैं। वे अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में दीपावली के कार्यक्रम में प्रस्तुति दे चुकी हैं।