इटारसी। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र शासन (School Education Department MP Government) द्वारा 41.63 करोड़ रुपए की राशि से स्वीकृत सीएम राइज स्कूल पवारखेड़ा फार्म (CM Rise School Pawarkheda Farm)का भूमिपूजन कार्यक्रम कल 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे स्कूल परिसर में होगा।
इस अवसर पर मप्र के खनिज साधन एवं श्रम विभाग, नर्मदापुरम जिला प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) मुख्य अतिथि रहेंगे तथा अध्यक्षता सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) रहेंगे।
कार्यक्रम में नर्मदापुरम जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे, जिला पंचायत सदस्य शकुन बाई चौरे, जनपद सदस्य जयश्री चौरे, ग्राम पंचायत पवारखेड़ा की सरपंच सीमा मालवीय और ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।