बिग ब्रेकिंग: 10 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शहर की बंगाली कालोनी का एक बच्चा कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो गया है। बच्चों में कोरोना का यह दूसरे दौर में संभवत: शहर का पहला मामला हो सकता है। बच्चे का उपचार नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है। बच्चें को तीन दिन पहले बुखार आया था उसका ऑक्सीजन लेवल 90 आ गया था। जिसके बाद उसे बुधवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) प्रबंधन से जुड़े मनोज सारन ने बताया कि आज होशंगाबाद के बंगाली कालोनी का एक दस वर्षीय बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया है। उसमें कोरोना के लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे में कोरोना के लक्षण मिलना चिंता का विषय है। सारन ने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है, अत: हमें स्वयं को इसकी चपेट में आने से बचाना होगा, कोरोना की गाइड लाइन का ईमानदारी से पालन घर के सदस्य करेंगे तो बच्चों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना आपके घर चलकर नहीं आता, बल्कि हम बेवजह बाहर जाकर उसे अपने घर लाते हैं। बच्चों को यदि इससे बचाना है तो हमें अत्यंत सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!