इटारसी। गणेश नगर कालोनी से एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत बाइक चालक ने सिटी थाने में की है। शहर में बाइक चोरी की घटनाएं एक बार फिर सामने आने लगी है।
गणेश नगर कालोनी निवासी रिक्की पिता गुरूमीत सिंह की बाइक उसके घर के सामने से अज्ञात चोरों ने उड़ा ली। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का कोई पता नहीं चल सका, तब फरियादी ने सिटी थाने में जाकर शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।