इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के होशंगाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का भाजपा पुरानी इटारसी मंडल में आज जनसंपर्क कार्यक्रम रहा। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन, तुलादान के अलावा करीब 50 स्थानों पर नागरिकों ने उनका सम्मान पुष्प वर्षा करते हुए किया। वे जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, विधानसभा नर्मदापुरम में लोकसभा चुनाव संयोजक सुश्री राजो मालवीय, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मंयक मेहतो, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू सिंकदर, पार्षद शिवकिशोर रावत, जिमी कैथवास, शुभम गौर, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि शहबाज बेग, रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, उपाध्यक्ष प्रियंका चौहान सहित अन्य मौजूद थे।
सुदामा मैरिज गार्डन, वार्ड 02 और वार्ड 06 में कार्यकर्ताओं व नागरिकों को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मैं जिस भी विधानसभा क्षेत्र में जा रहा हूं, वहां मुझसे कहा जा रहा है, हम आपको सबसे ज्यादा वोटों से जिताएंगे। पर मेरा आप सबसे कहना है, पवारखेड़ा में मेरा बचपन बीता, इटारसी मेरा घर है, होशंगाबाद के नाम से मैं जाना जाता हूं। अब आप तय कर लो नंबर एक पर आना है कि नहीं। मैं तो चाहता हूं सब नंबर एक पर रहें। क्षेत्र बहुत बड़ा है, मैं प्रत्येक घर नहीं जा सकता, समय कम है। इसलिए आप सभी दर्शन सिंह हैं, आप सभी सांसद प्रत्याशी हैं, आप सभी अपने आप को सांसद मानकर काम करो, मैं भले ही सांसद बन जाऊं लेकिन सांसद आप सभी होंगे। आपको ही चुनाव लडऩा है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम विधानसभा में पुरानी इटारसी क्षेत्र ऐसा है जहां की जब मत पेटियां खुलती हैं तो विरोधी उठकर चलते जाते हैं, उन्हें अहसास हो जाता है कि अब कुछ नहीं होने वाला। इस क्षेत्र की जनता कई वर्षों से भाजपा का सहयोग करती आ रही है, उन्होंने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी से काम करते हुए जीत का रिकार्ड बनाएगा।
01 अप्रैल को भरेंगे नामांकन
भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने कहा 01 अप्रैल को नामांकन फार्म भरेंगे। आप सभी बड़ी संख्या में नामांकन भरने चलना है, उन्होंने कहा कि नामांकन वाले दिन ही जीत सुनिश्चित करनी है।
मानवी ने दिये गुल्लक से पैसे
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्षद शिव किशोर रावत के निवास पर छोटी बिटिया मानवी रावत ने अपनी गुल्लक दर्शन सिंह चौधरी को भेंट की। मानवी रावत ने कहा कि यह आपको और मोदी जी को मेरी तरफ से भेंट है। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री उमेश पटेल, शिवकिशोर रावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महालाहा, जमना महतो, लीलाधर मनवारे, नंदकिशोर महतो, रमेश महतो, महेश नागले, पंचम ठाकुर, लखन लाल महालहा, रामसेवक महतो, मुन्नालाल चौरे, महेश यादव, अवधेश मालवीय, अर्पित रावत, जिला मंत्री युवा मोर्चा, हर्षल गालर जिला मंत्री युवा मोर्चा, सन्नी वर्मा, मोहित रावत, रोषित पटेल, राहुल सोमैया, प्रीतम ठाकुर, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भगवान दास पप्पू पटेल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्याम गालर,युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री कुलदीप पटेल आदि मौजूद रहे।