जिला पंचायत की स्थायी समितियों के चुनाव में भाजपा का कब्जा

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। जिला पंचायत नर्मदापुरम (Zilla Panchayat Narmadapuram) की 8 समितियों के चुनावों में सभी समितियों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन ने संयुक्त रूप से स्थानीय समितियों के निर्वाचन के लिए संगठन की एक कोर कमेटी का गठन किया गया था जिसमें प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ पीयूष शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन, जिला उपाध्यक्ष सोनू दीक्षित, पूर्व जिला महामंत्री रघुवीर सिंह ने कुशलतापूर्वक रणनीति बनाकर भारतीय जनता पार्टी के सभी सभापतियों को निर्विरोध बनाकर कुशल रणनीति का परिचय दिया।जिले के सभी वरिष्ठजनों व जिला पंचायत सदस्यों, पदाधिकारियों के बीच सामंजस्य बनाकर सफलता हासिल की।

जिलाध्यक्ष ने सभापतियों को दी बधाई

जिला पंचायत की समितियों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सभापति निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन ने सभी समिति सभापतियों को व कोर कमेटी को माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाए दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!